अल्मोडा मरचुला बस हादसे मे एक और किशोर रवि बडोला की भी हुई मृत्यु
1 min read
ऋषिकेश। साथियों ये रवि बडोला है इसकी उम्र 22 वर्ष थी और इसने अभी जीवन के कई बसंत और बग्वाल देखने थे लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि 4 नवम्बर को अल्मोडा मरचुला बस हादसे के बाद इसकी एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है.
पर सबसे बड़ा दुःख तो इस बात का है कि अब और कितने हादसों के बाद सरकार जागेगी क्योंकि इसी हादसे में एक चार साल की लड़की अनाथ हुई और एक ही गाँव में छह लोगों की चिता जली थी. लगभग सैंतीस लोगों की मृत्यु के बाद एक हफ्ते पहले धामी सरकार ने तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने की बात कही थी.
इससे पूर्व के हादसे में उच्च न्यायालय तक ने सरकार को सड़कों के गड्डे भरने और सुरक्षा के लिए पेराफिट लगाने के आदेश दिये थे वहीं समय समय पर ओवर लोडिंग की जांच करने को भी कहा था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |