ऋषिकेश में पिछले चार-पांच दिनों से ठंड बड़ी
1 min read
ऋषिकेश। गुरुवार को सुबह के समय कोहरा छाने के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही का सिलसिला दिन भर चलता रहा। सर्द हवाओं के चलने से सर्दी काफी बढ़ गई है। जिसके नौकरीपैसा के साथ दिनदिहाड़ी मजदूरी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्दी की वजह से काम न मिलने पर मजदूरों को मायूस खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। सर्दी अधिक होने के कारण गुरुवार को कई लोग जो नौकरीपैसा वाले है वो भी लोग देरी से दफ्तर पहुंचे।
कोहरे के चलते रेल, बस, हवाई जहाज भी प्रभावित रही है। गुरुवार को दिल्ली रोड पर चलने वाली रोडवेज बस की सेवाओं पर भी असर पड़ा है। बसों के लेट आने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा सर्दी की वजह से। गुरुवार को ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित रही। उत्कल एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस यदि आदि ट्रेने तीन से चार घंटे देर ऋषिकेश पहुंची। बसों की आवजाही में भी तीन से चार घंटे का समय अधिक लग रहा है।
गुरुवार को ऋषिकेश का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |