उत्तराखंड दरोगा भर्ती घोटाला मामले में बड़ा अपडेट, 20 संदिग्ध सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
1 min read
उत्तराखंड के दारोगा भर्ती घोटाले मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है । बताया जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 20 संदिग्ध सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में दारोगा भर्ती घोटाला वर्ष 2015-16 में हुआ था। इस भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस कर रही है। अभी तक की जांच पड़ताल में 40 से अधिक दारोगा पर परीक्षा में धांधली कर नियुक्ति पाने का आरोप है। डीआईजी ने मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है
जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती संदिग्ध 20 दारोगा निलंबित रहेंगे। हालांकि इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में कुछ और संदिग्ध दरोगा भी निलंबित हो सकते है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |