चारधाम यात्रा यूट्यूबर नहीं बना पाएंगे रील, पुजारियों की दक्षिणा लेने पर भी लगेगी रोक, जारी हुई सख्त गाइडलाइन
1 min read
चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार प्रशासन ने यात्रा के दौरान सख्त नियम लागू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार बदरी केदार मंदिर समिति चारधाम यात्रा के लिए सख्त गाइडलाइन जारी कर रही है। जिसमें केदार मंदिरों में कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। साथ ही पुजारियों के लिए खास ड्रेसकोड लागू हो सकता है। नई एसओपी जारी होने के बाद यूट्यूबर या फिर मोबाइल से चारधाम यात्रा पर अपनी तस्वीरें या वीडियो बनाकर यात्रा के दौरान अपलोड नहीं कर पाएंगे। मंदिर समिति ने यह भी फैसला लिया है कि चारों धामों में देश के बड़े चार धार्मिक स्थलों की तरह ही कोई भी पुजारी सीधे दान दक्षिणा नहीं ले सकेंगे।
रील्स बनाने पर लगेगी रोक
दरअसल यूट्यूब और रील्स के बढ़ते चलन के बाद पिछली चारधाम यात्रा के दौरान कई ब्लॉगर और यूट्यूबर केदारनाथ मंदिर परिसर से तरह तरह के वीडियो और रील्स बनाकर वायरल किए थे। जिसके बाद विरोध पैदा हुआ था। इस वजह से ही इस साल चारधाम यात्रा में सख्त नियम लागू किए जाएंगे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |