अप्रैल से लच्छीवाला टोल प्लाजा में होगा टोल महंगा
1 min read
1 अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। कार जीप का टोल टैक्स 95 से बढ़ाकर ₹100 कर दिया गया है। टोल में 3 से 6 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।
लच्छीवाला टोल प्लाजा की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश का हवाला देते हुए नए रेट की सूचना जारी की गई। इससे 1 अप्रैल से दूर हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। वाहनों की श्रेणी के हिसाब से ₹5 से ₹40 तक की बढ़ोतरी की गई है। तय दरें फास्टैग वालों के लिए लागू रहेगी। वाहनों पर फास्टैग ना होने या काम ना करने पर दोगुना टोल टैक्स चुकाने का नियम है। टोल महंगा होने से यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ सकता है। रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ जाएगा। निजी कार चालक ही नहीं बस टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |