UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
December 1, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

कोरोना पुराने नियमों की वापसी हो सकती है

1 min read

देहरादून।प्रदेश में कोरोना ने लगातार बढ़ते ग्राफ ने शासन प्रशासन के दिमाग में चिंता का बीज तो बो दिया है। स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। केंद्र से भी जरूरी निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। चारधाम यात्रा से पहले एसओपी जारी होने की भी बातें चल रही हैं। अब माना जा रहा है कि स्कूलों में भी पुराने नियमों की वापसी हो सकती है। मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल को फिर से जरूरी किया जा सकता है।

कोई भी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। ऐसे में संभव है कि आने वाले समय में जरूरी गाइडलाइन स्कूलों के लिए जारी की जाएं, जिनमें सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग और मास्क पहनना मुख्य बिंदु रहें। नेशनल एसोसिएशन फोर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के अध्यक्ष आरिफ खान का कहना है कि फेस मास्क पहनना बच्चों के लिए जरूरी हो गया है।

आपको बता दें कि रविवार को राज्य में 30 नए मामले सामने आए। अभी तक इस साल 521 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 81 अभी सक्रिय हैं और छह मरीजों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में माता पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में झिझक भी महसूस कर रहे हैं। अभिभावकों के साथ साथ, अभिभावक संगठनों और स्कूली प्रबंधन का मानना भी लगभग एक सा ही है।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।

Translate »