UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
December 1, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

G–20 के चक्कर में गोवंश पे हो रहा है अत्याचार, हिंदू पार्टी कहे जाने वाली बीजेपी सरकार की हो रही है किरकिरी।

1 min read

ढौषंण (दिउली) से ईस दुखद घटना की खबर आ रही है की बेज़ुबान गोवंश को तीस किमी दुर स्वर्ग आश्रम से लाकर यमकेश्वर के वियतनाम जंगलों मे चलती गाड़ी से सड़क पर व खाई में फेंक दिया गया ईनमे से पाँच गंभीर रुप से घायल हैं या ये समझो देर रात तक या तो ये चोट से मर जायेंगी या फिर घायलावस्था मे ईन्हे ज़िंदा ही बाघ खा जायेगा ।

ईस सब कृत्य को गंगा के पावन धाम स्वर्गाश्रम से अंजाम दिया गया जो कि अत्यंत दुखदायी है ये कोई आम बात नहीं बल्कि समस्त सनातनियों के लिये डुब मरने की बात है यदि ये मात्र घटना होती तो वो गाड़ी व ड्राईवर क्यों नहीं गये खाई मे इस तरह के सवाल भी उठने लगे है।

गौ पालक स्वामी के अनुसार नगर पंचायत स्वर्गाश्रम की एक टीम आकर पशु को ईंजैक्सन लगाकर जबरन ले गयी कि जी २० के चक्कर में ईन पशुओं को हम गैंडी खाता की गोशाला में छोड़ने जा रहे हैं और फेंक गये ईस खाई मे

यदि नगर पंचायत स्वर्गाश्रम द्वारा आज ही ईन पशुओं को सुरक्षित नहीं उठाया जाता तो 24 मई को होने वाले जी २० सम्मेलन वाले दिन हम यमकेश्वर की समस्त गायों को एक दिन के लिये एसडीएम कार्यालय से लेकर समस्त स्वर्गाश्रम में छोड़ने आयेंगे व पुरे क्षेत्र की जनता साथ होगी । ऐसी बात भी सामने आ रही है।

एक भी जानवर की जान गयी और इन्हें यदि आज रात बाघ अपना निवाला बनाता है तो समस्त युवा व ग्रामीण सड़कों पर उतरने को तैय्यार रहें ऐसी बाते भी सामने आ रही है।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।

Translate »