बैंकों में आज से 2000 के नोट बदले जाएंगे
1 min read
चलन से वापस लिए गए ₹2000 के नोटों को बैंकों में बदलने की प्रक्रिया आज यानी 23 मई 2023 दिन मंगलवार से शुरू हो रही है। आरबीआई के दिशा निर्देशों के मुताबिक एक बार में ₹20000 तक ही बदल सकते हैं। इसके लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी। जनता को नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि इस कदम का अर्थव्यवस्था पर असर बहुत ही कम रहेगा, क्योंकि यह चलन में मौजूद मुद्रा का सिर्फ 10.8 प्रतिशत ही है। लेन-देन में इस मुद्रा का कर्म ही इस्तेमाल हो रहा था।
आरबीआई ने नोटों की बदली के लिए बैंकों को पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसके साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए आने वाले लोगों के लिए छांव वाली जगह और पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। बैंकों ने अपने ग्राहकों को नोट बदलने की प्रक्रिया से जुड़े मोबाइल संदेश भेजने शुरू कर दिए हैं।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |