गंगा सेवा रक्षा दल ने अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा
1 min read
देवभूमि ऋषिकेश नगर क्षेत्र में अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने को गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जी एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को संगठन द्वारा समय-समय पर अवैध नशे की बिक्री के संबंध में अवगत कराया जाता है।
नगर निगम क्षेत्र शिवाजी नगर, एम्स रोड, बैराज, बीरपुर खुर्द ,मैं खुलेआम अवैध नशे की बिक्री का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय जनता एवं गंगा सेवा रक्षा दल का अवैध नशे पर अंकुश ना लगाए जाने पर जिम्मेदार विभागों के खिलाफ रोष उत्पन्न हो रहा है।
शर्मा ने कहा पुलिस कानून एवं नियमों का पालन कराते हुए अवैध रूप से नशे की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने को जनहित में कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। अन्यथा संगठन एवं स्थानीय लोगों द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों एवं उनके संरक्षको के खिलाफ पूर्ण साक्ष्य के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देते उपस्थित गंगा सेवा रक्षा दल के सदस्य एवम स्थानीय लोग अनूप बिष्ट, संतोष पांडे, दिनेश राणा, दीपक भारद्वाज ,धीरज, अजय, शिव शरण, राहुल, विनय पासवान, सुबोध कुमार आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |