जी-20 के मेहमान ऋषिकेश गंगा आरती के लिए आएंगे
1 min read
ऋषिकेश। जून में जी-20 के विदेशी मेहमान ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर आरती में शामिल होंगे नगर निगम ने मेहमानों के कार्यक्रम के लिए तैयारी शुरू कर दी है कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक रूप देने के लिए शहर में सौंदर्य करण और अन्य निर्माण कार्यों को 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है।
संस्कृत जगत से जुड़े जनार्दन कैरवान ने विदेशी मेहमानों के स्वागत में शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले स्वागत बोर्ड में हिंदी , अंग्रेजी के साथ संस्कृत भाषा को भी जगह देने का सुझाव दिया इस पर महापौर ने सहायक नगर आयुक्त को संस्कृत भाषा को भी जगह देने के निर्देश दिए।
बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में महापौर अनीता मंगाई ने जी-20 के परिपेक्ष्य में विभागीय अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की इस दौरान जनप्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण सुझावों को नगर के सौंदर्य करण में शामिल करने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से जी–20 समिट के एक कार्यक्रम की ऋषिकेश में स्वीकृति मिल चुकी है। तकरीबन 200 सदस्यों का दल त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।
मौके पर उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह अस्वाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम शक्ति प्रसाद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता एमडीडीए शशांक सक्सेना, कोतवाली निरीक्षक के आर पांडे, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा आरपीएस के प्रधानाचार्य एसएस भंडारी, महंत विनय सारस्वत , गोविंद अग्रवाल विनय उनियाल श्रवण जैन राकेश मियां आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |