UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
December 1, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

जी-20 के मेहमान ऋषिकेश गंगा आरती के लिए आएंगे

1 min read

ऋषिकेश। जून में जी-20 के विदेशी मेहमान ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर आरती में शामिल होंगे नगर निगम ने मेहमानों के कार्यक्रम के लिए तैयारी शुरू कर दी है कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक रूप देने के लिए शहर में सौंदर्य करण और अन्य निर्माण कार्यों को 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है।

संस्कृत जगत से जुड़े जनार्दन कैरवान ने विदेशी मेहमानों के स्वागत में शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले स्वागत बोर्ड में हिंदी , अंग्रेजी के साथ संस्कृत भाषा को भी जगह देने का सुझाव दिया इस पर महापौर ने सहायक नगर आयुक्त को संस्कृत भाषा को भी जगह देने के निर्देश दिए।

बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में महापौर अनीता मंगाई ने जी-20 के परिपेक्ष्य में विभागीय अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की इस दौरान जनप्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण सुझावों को नगर के सौंदर्य करण में शामिल करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से जी–20 समिट के एक कार्यक्रम की ऋषिकेश में स्वीकृति मिल चुकी है। तकरीबन 200 सदस्यों का दल त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।

मौके पर उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह अस्वाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम शक्ति प्रसाद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता एमडीडीए शशांक सक्सेना, कोतवाली निरीक्षक के आर पांडे, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा आरपीएस के प्रधानाचार्य एसएस भंडारी, महंत विनय सारस्वत , गोविंद अग्रवाल विनय उनियाल श्रवण जैन राकेश मियां आदि मौजूद रहे।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।

Translate »