अगर जाम से बचना चाहते हो तो ये रूट अपनाए
1 min read
ऋषिकेश। अगर जाम में फंसना चाहते हैं तो एक बार वीकेंड पर हरिद्वार-ऋषिकेश होकर चार-धाम यात्रा मार्ग से जरूर गुजरें और अगर बचना चाहते हो तो इस रूट की तरफ करो अपनी गाड़ी का स्टेरिंग।
बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा के लिये दिल्ली-हरिद्वार- ऋषिकेश मार्ग प्रयोग करने वाले यात्रियों के लिये इस मार्ग पर वैसे तो ऋषिकेश/हरिद्वार में रोज ही जाम लगता है,लेकिन वीकेंड पर यह जाम आपकी यात्रा को बेहद परेशानी भरा बना सकता है,इसलिये बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा के लिये दिल्ली-मेरठ-मीरापुर -नजीबाबाद- कोटद्वार-बुआखाल (पौड़ी)-खांखरा-रुद्र प्रयाग-केदारनाथ/बद्रीनाथ मार्ग का प्रयोग करें,यह मार्ग जाम से मुक्त है और इसमें लैंसडाउन, पौड़ी,खिर्सू हिल स्टेशनों की ठंडी आबोहवा में रुकने का विकल्प भी है,इस मार्ग में भी सड़क बेहतर है और बद्रीनाथ/केदारनाथ की दूरी भी लगभग उतनी ही है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |