आयोजकों में मुकदमा दर्ज कर महापंचायत-2 हुई स्थगित, आयोजकों ने लगाए मंत्री व प्रशाशन पर गंभीर आरोप
1 min read
आज दिनांक 24/ 6 /2023 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई मारपीट के मामले में पीड़ित सुरेंद्र सिंह नेगी एवं धर्मवीर प्रजापति द्वारा प्रेस क्लब देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से ही महापंचायत 2 के बारे में जानकारियां साझा की गई।
जानकारी देते हुए सुरेंद्र नेगी ने बताया कि २५ जून को प्रस्तावित महापंचायत -२ को सरकार एवं प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई, जिसमें G20,यात्रा सीजन एवं पुलिस बल की अनुपलब्धता का हवाला दिया, लेकिन दूसरी ओर तमाम महापंचायत् आयोजकों को एसडीएम ऋषिकेश द्वारा समन जारी करवा कर 100000 का मुचलका भरने को दबाव बनाया गया व अन्य प्रतिभाग करने वाले लोगों पर भी मुकदमा दर्ज करने का हवाला दिया ,आगे बताते हुए समाजसेवी चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि परेड ग्राउंड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हवाला देकर अनुमति देने से मना किया गया है, आरोप लगाते हुए आयोजकों ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद का पुनः दुरुपयोग करते हुए अनुमति न देने का कुचक्र रचा है।
राजेश पायल ने कहा सरकार और प्रशासन जनता और समाज को एकजुट नहीं होने देना चाहते, ताकि दमन जारी रखा जा सके, जानकारी देते हुए संजय सिलस्वाल ने कहा कि २५ तारीख़ को महापंचायत को स्थगित की जाती है।
प्रेस वार्ता में श्रीमान विकास चन्द्र रियाल, मोहन सिंह भंडारी, यशवंत सिंह रावत, मोहित डिमरी, आशुतोष नेगी व आशीष नेगी आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |