वरिष्ठ नागरिक जागरूकता एवं अधिकार शिविर का आयोजन गया
1 min read
ऋषिकेश। माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा आज दिनांक 24.09.2023 को वरिष्ठ नागरिक जागरूकता एवं अधिकार शिविर का आयोजन वीरभद्र मंदिर परिसर ऋषिकेश में किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि माननीय सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति/न्यायिक मजिस्ट्रेट, ऋषिकेश सुश्री नंदिता काला द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों को लेकर जागरूक किया साथ ही विधिक जानकारियां साझा की। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से सचिव श्री नरेश शर्मा, एवं सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ साथ प्राविधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिनमे विभा नामदेव , अरविंद भंडारी ,मधु श्री, अमिता चौहान, ममता रमोला आदि रहे ओर स्थानीय पार्षद लव कम्बोज आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |