ऋषिकेश में पहली बार ए . के. फाइट क्लब द्वारा बॉक्सिंग शिविर का आयोजन किया गया
1 min read
ऋषिकेश। ए . के. फाइट क्लब द्वारा ऋषिकेश में बॉक्सिंग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे की हरियाणा से आई राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच कोमल मल्होत्रा द्वारा खिलाड़ियो को बॉक्सिंग की तकनीक और खेल के बारे में सिखाया गया।
ऋषिकेश के खिलाडियो को बॉक्सिंग के अभ्यास के लिए देहरादून या किसी बड़े शहर में जाना पड़ता था जिसको देखते हुए ए. के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने अब ऋषिकेश में भी बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरु करने का निर्णय लिया है। जिससे की अब खिलाड़ी कराटे के अतिरिक्त बॉक्सिंग के क्षेत्र में भी तीर्थ नगरी का नाम रोशन कर सकेगे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |