त्रिवेणी घाट में बारिश और जलभराव होने से कुछ स्थानों पर सजावट हुई प्रभावित
1 min read
ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से 90 सेंटीमीटर नीचे रहा गंगा का वार्निंग लेबल 339.50 मीटर है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
गंगा का जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणी घाट पर सजाए गए टापू पर लगाई घास और पौधे बह गए। बारिश और जलभराव होने से कई स्थानों पर सजावट भी प्रभावित हुई है। बीते दिनों लगाई टाइल्स खिसकने से पैदल राहगीर चोटिल भी हो रहे हैं सोमवार को विभाग के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे रहे यदि आज मंगलवार को बारिश हुई तो दिक्कत आ सकती है। उपजिलाधिकारी सौरव असवाल ने बताया कि मौसम विभाग ने 28 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |