UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
December 7, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

द्वितीय यूनाइटेड शोतोकान राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड अव्वल रहा।

1 min read

ऋषिकेश।7 व 8 अक्टूबर 2023 को मसूरी टाउन हाल में आयोजित दो दिवसीय द्वितीय यूनाइटेड शोतोकान राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड अव्वल रहा। जिसमे ए. के. फाइट क्लब के खिलाडियो ने 12 स्वर्ण,10 रजत व 8 कांस्य पदक जीत कर देवभूमि का नाम रोशन किया है ए . के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों के लगभग 800 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान आदि राज्यों की टीमों के अतिरिक्त आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस जैसी टीमों ने भी प्रतिभाग किया था इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रथम, उत्तरप्रदेश द्वितीय व दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जज व रेफरी सेनसेई रंजीत कुमार,मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथ आश्रम के अध्यक्ष महंत लोकेश दास महाराज जी उपस्थित होकर अपने वाणी से खिलाडियों में उत्साह भरा और उन्हे बताया कि असफलता एक चुनौती है जिसे हमे स्वीकार करना चाहिए और तब तक कोशिश करते रहना चाहिए जब तक की हम सफल न हो जाए, क्योंकि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।।

बालक वर्ग मे पदक प्राप्त खिलाड़ी

 

6 साल मे – मानव रजत पदक

7 साल में शाश्वत स्वर्ण,आरुष रजत,रमन कांस्य,

8 साल मे – सक्षम स्वर्ण, अक्षत कांस्य

9 साल मे ओजस स्वर्ण ,शिवांश रजत

10 साल मे – देवर्श कांस्य

11 साल मे रोहन स्वर्ण,अरनव रजत, अभिनव कांस्य

12 साल मे – रूहान स्वर्ण, शौर्य रजत, संस्कार कांस्य

 

बालिका वर्ग में पदक प्राप्त खिलाड़ी

 

7 साल मे – सौम्य स्वर्ण ,अनिका रजत

10 साल मे – माही वर्मा कांस्य

11 साल में आराध्या स्वर्ण

12 साल में विदुषी कांस्य

13 साल में धृति स्वर्ण

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।

Translate »