कल सुबह 7 बजे “अक्षय वट वृक्ष लगाओ ” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा
1 min read
ऋषिकेश। सभी सदस्यों क़ो सूचित किया जाता हैं कि कल सुबह आस्था पथ में सुबह 7 बजे “अक्षय वट वृक्ष लगाओ ” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा।
इस योजना हेतु प्रस्ताव व विचार श्रीमान जे. पी. जोशी जी के माध्यम से आया था तो जैसा हम पहले हीं बैठक में बता चुके हैं कि हम शेष साथीगण सहयोगी की मुद्रा में होंगे।
- अतः “अक्षय वट वृक्ष लगाओ ” योजना के संयोजक श्रीमान जे. पी. जोशी जी होंगे…
अतः कल सुबह मेरा आप सभी से निवेदन हैं कि इस कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु आप सभी अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे..। एवं संगठन के प्रति अपनी त्याग व समर्पण की भावना क़ो प्रेषित कर संगठन के लक्ष्य क़ो प्राप्त करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।
यह योजना संगठन के विकास व समाज में धर्म एवं पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
सुरेन्द्र सिंह नेगी ( अध्यक्ष )
राष्ट्रीय जनता पॉवर जिंदाबाद
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |