ए. के. फाइट क्लब के 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में चयन होने पर बहुत बधाई
1 min read
ऋषिकेश। दिनांक 5 मई 2024 रविवार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन आमवाला, रायपुर में अयोजित 21 वी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ए. के. फाइट क्लब के 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
ए. के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में राज्य भर से अंडर 14, आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्गो मे 600 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे ए. के फाइट क्लब ऋषिकेश के 4 खिलाड़ी
बालक वर्ग में
अर्श शर्मा 10 आयु वर्ग में
अर्णव पंवार 12आयु वर्ग में
संस्कार रौथान 13 आयु वर्ग में
वही बालिका वर्ग में
एकमात्र माही वर्मा 10 आयु वर्ग में
स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की करी है।
ये सभी खिलाड़ी सब जूनियर राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता दिल्ली में अयोजित होने वाले खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिसके लिए ए. के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियो की एडवांस ट्रेनिंग शुरु कर दी गई है।
इनके अतिरिक्त
रजत पदक मे
रोहन चौधरी 13 आयु वर्ग
आराध्या शर्मा 13 आयु वर्ग
कांस्य पदक में
शौर्य वर्मा 13 आयु वर्ग
आरुष ढाली 8 आयु वर्ग
ओजस रौथान 9 आयु वर्ग
में पदक जीतकर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |