ऋषिकेश समीप नेपाली फार्म के पास एक युवती का गला रेत कर हत्या
1 min read
Oplus_131072
ऋषिकेश। थाना रायवाला क्षेत्र के देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास एक युवती का शव मिला है । रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चुरी ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। मामले में जांच जारी है।
पुलिस सूचना के मुताबिक़ सोमवार की सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव मिला है। पुलिस ने मौके मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने बताया कि
युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है। दाए हाथ में काला धागा बांधा हुआ है।युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल तक आँकी जा रही है शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ी मिली है मिला। प्रथम दृष्टि गला रेतकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |