दिनेश चंद मास्टर पर महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हुआ मुकदमा दर्ज
1 min read
ऋषिकेश। होली मिलन समारोह में महिला के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना रायवाला में दिनेश चंद मास्टर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि वह 11 मार्च 2025 को लगभग 4:00 बजे वह अपने निवास से राणा फार्म हाउस जा रही थी। तभी हिमांशु पवार,दिनेश चंद्र मास्टर,बॉबी रांगड़ और लालमणि रतूड़ी ने उनके साथ बदतमीजी की। आरोपियों ने जबरन कर महिला के के साथ बदतमीजी की। उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दी। जिस पर अभद्र टिप्पणी की गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही चल रही है। पीड़िता को सुरक्षा देने और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |