नगर आयुक्त ऋषिकेश ने दिया स्पष्टीकरण, मेयर के साथ फोन पर हुई आपसे नोकझोंक को लेकर
1 min read
ऋषिकेश। बीते बृहस्पतिवार मेयर शंभू पासवान व नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी के मोबाइल फोन पर तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया था,जिसको लेकर नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने अपना स्पष्टीकरण दिया है।
नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने बताया कि जब मेयर शंभू पासवान ने बीते बृहस्पतिवार शाम पांच बजे अपने कक्ष में निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई, उस समय यूसिसिसी की बैठक में था। मेयर शंभू पासवान से फोन पर कोई भी गलत बात नहीं की और शालीनता से अपनी बात रखी।
वही वाहन में लगे जीपीएस नगर निगम द्वारा नहीं लगाया गया। सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत द्वारा जानकारी दी गई ह, कि टैक्सी मालिक से पूछताछ करने पर पता चला है, कि टैक्सी गाड़ी होने के कारण नियम अनुसार गाड़ी को फिटनेस पर भेजते समय टैक्सी मालिक द्वारा यह जीपीएस लगाया गया।
सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत के संज्ञान में आते ही टैक्सी मालिक द्वारा जीपीएस हटा दिया गया और गाड़ी को नगर निगम में भेज दिया गया। इसकी सूचना मेयर के स्टाफ को उसी समय उनके द्वारा दे दी गई थी।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |