ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित की गई गंगा आरती
1 min read
ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट की संध्याकालीन गंगा आरती भारतीय सेना के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित की गई। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह एक संदेश है उन शक्तियों के लिए जो भारत की शांति को उसकी कमजोरी समझने की भूल करते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल सीमा पार एक जवाब नहीं है। यह भारत की आत्मा की पुकार थी कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं। इस दौरान महापौर शंभू पासवान, अरुण बडोनी, राजेश कुमार, अविनाश भारद्वाज, नितिन सक्सेना, जितेंद्र पाल, सौरभ गर्ग,दीपक बिष्ट, मोहित कुमार, प्रदीप कोहली इत्यादि मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |