ये. के. फाइट ऋषिकेश की एक मात्र ऐसा क्लब है जहां कराटे,बॉक्सिंग, रेस्टलिंग,योग व नृत्य का प्रशिक्षण एक ही स्थान पर दिया जाएगा
1 min read
ऋषिकेश। आज दिनांक 27 जून शुक्रवार को ए. के. फाइट क्लब की ओर से विस्थापित कॉलोनी गली न. 4 में एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन कराटे शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राज्य महीला अयोग अध्यक्ष श्रीमति कुसुम कंडवाल जी व ऋषिकेश नगर निगम महापौर श्री शंभू पासवान जी ने दीप प्रज्वलित करके किया।।
इस अवसर पर 32 खिलाड़ियों ने भिन्न भिन्न पंच , किक व आत्मरक्षा के गुर सीखे।
इसी के साथ साथ ए. के. फाइट क्लब की दूसरी ब्रांच विस्थापित कॉलोनी का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति कुसुम कंडवाल जी ने रिबन काट कर किया ।। ए.के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि यहां क्लब ऋषिकेश की एक मात्र ऐसा क्लब है जहां कराटे,बॉक्सिंग, रेस्टलिंग,योग व नृत्य का प्रशिक्षण एक ही स्थान पर दिया जाएगा ।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |