मुख्यमंत्री बोले जी-20 सम्मेलन से उत्तराखंड को विश्व में नई पहचान मिलेगी
1 min read
ऋषिकेश मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाले शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश शहर आने वाले समय में विकसित शहरों की श्रेणी में होगा। उन्होंने विवि की सभी मांगे पूर्ण करने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति छात्रों के विकास के लिए नई बुनियाद रखने जा रही है। G20 सम्मेलन के आयोजन से उत्तराखंड को विश्व में नई पहचान मिलेगी। विदेशी मेहमानों की ओर से लिए जाने वाले निर्णय पर पूरे विश्व की नजर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 सम्मेलन से ऋषिकेश क्षेत्र का विकास होगा। इसके लिए सरकार ने धनराशि भी आवंटित कर दी है। इस बजट से सबसे पहले सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के चलते 132 गंदे नाले टेप कर दिए गए हैं, इससे गंगाजल ऋषिकेश तक आचमन योग्य हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। यात्रियों की सुविधा को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए 12 सूत्रीय ज्ञापन को पूरा करने की घोषणा भी की।
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि यहां श्रीदेव सुमन विवि परिसर बनने से अब कोई छात्र प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने विवि परिसर में फैकल्टी के लिए पद सृजित करने, तीन पानी को पर्यटक के रूप में विकसित करने, चंद्रेश्वर नगर के पास आस्था पथ का अधूरा कार्य पूरा करने, हरिद्वार की तर्ज पर ऋषिकेश गंगा तट पर लेजर लाइट प्रोग्राम, रायवाला में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण समेत अन्य मांगे सीएम के सामने रखी।
मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को पूर्ण करने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, मेयर अनीता ममगाई, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत, कुलसचिव खेमराज भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर वीके गुप्ता, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष महासचिव साक्षी तिवारी अमन पांडे आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |