यमकेश्वर स्थित शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय व सामाजिक कार्यकर्ताओं का धरना
1 min read
ऋषिकेश। नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़ चट्टी के समीप संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान है। जिसका सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगो ने शराब की दुकान का विरोध शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग व सामाजिक कार्यकर्ता शराब की दुकान शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। कार्रवाई ना होने पर उन्होंने प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
मंगलवार को स्थानीय लोग व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शराब की दुकान के पास धरना देकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। समाजसेवियों ने बताया कि रत्तापानी नाम से आवंटित शराब की दुकान गरुड़ चट्टी मंदिर के पास उदयपुर तल्ला में चल रही है। जबकि साल 2021 में तत्कालीन डीएम शराब की दुकान शिफ्ट करने के आदेश दे चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक आदेश का पालन नहीं किया गया है। शराब की दुकान गंगा मां और गरुड़ भगवान मंदिर के नजदीक होने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। वही नीलकंठ मंदिर में शिव दर्शन और पूजन को लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष यहां से होकर गुजरते हैं सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश नहीं लेकर जा रहे हैं।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |