ऋषिकेश में हुई मंत्री प्रेमचंद के खिलाफ महापंचायत
1 min read
ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्थानीय युवक सुरेंद्र नेगी व धर्मवीर प्रजापति से मारपीट मामले में बृहस्पतिवार को ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र में अमित ग्राम शहीद स्मारक पर महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक के लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।
महापंचायत में कांग्रेस सहित अन्य दलों के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व दर्जाधारी भगतराम कोठारी ने कहा कि अगर भाजपा हाईकमान सही फैसला नहीं लेगा तो आगामी लोकसभा चुनाव में दिक्कत आने की पूरी संभावना के लिए पार्टी तैयार रहे। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहां की भाजपा सरकार गूंगी बहरी तो थी ही अब अंधी भी हो गई है। सुरेंद्र व धर्मवीर के साथ मारपीट के बावजूद उल्टा उन्ही पर सत्ता के दबाव में मुकदमा कराया गया उन्होंने मंत्री की गिरफ्तारी और पद से हटाने की मांग की। महापंचायत में बड़े पर्दे पर मारपीट की घटना का वीडियो भी चलाया गया। इस दौरान मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के विरोध में नारे भी लगाए गए।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी ने एक बार फिर मंत्री प्रेमचंद को पद से बर्खास्त करने की मांग दोहराई। कहा कि यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक सुरेंद्र नेगी व धर्मवीर प्रजापति को न्याय नहीं मिलता। इस मौके पर जयेंद्र रमोला, भगत राम कोठरी, जितेंद्र पाल पाठी, मोहन असवाल, दीपक जाटव, अंशुल त्यागी, गीतांजलि नेगी, धर्म सिंह, मनोज गुसाईं, प्रमिला रावत, शकुंतला शर्मा, शावित्री देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |