ऋषिकेश में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से होता है जाम
1 min read
ऋषिकेश की सड़कों पर लगने वाला जाम यहां आने वाले यात्रियों समेत स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। पहले वीकेंड और प्रमुख स्नान पर्व पर ही जाम की समस्या होती थी परंतु अब तो सामान्य दिनों में भी ट्रैफिक जाम की दिक्कत होती रहती है।
ऋषिकेश– हरिद्वार हाईवे पर दोनों और लंबे जाम में वाहन फंसे से नजर आए। एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में ई-रिक्शा और ऑटो सड़क पर जहां से जगह मिली वहां से घुसते नजर आए इससे जाम की समस्या कम होने की जगह और बढ़ती नजर आई। सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ पर भी तिपहिया वाहनों का कब्जा होने से पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ी नो पार्किंग में भी वाहन खड़े नजर आए।
हाईवे पर अव्यवस्थाओं से ट्रैफिक जाम में फंसा नजर आया। सड़क के दोनों और ई-रिक्शा और ऑटो की अवैध पार्किंग और जहां-तहां वाहन रोककर सवारी बिठाने से जाम की समस्या सामने आई साथ ही दुकानों से बाहर अस्थाई अतिक्रमण भी ट्रैफिक में बाधा बनता नजर आया लोगों कहना है कि यहां अनाधिकृत पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मुनी की रेती में वाहन लंबे जाम में फंसे नजर आए। धूप के चलते गर्मी से जाम में फंसे पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान नजर आए। जाम से जूझने वाले स्थानीय लोगों का कहना था शिवानंद गेट के आसपास तिपहिया वाहनों की अनाधिकृत पार्किंग और अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह है इन समस्याओं को दूर करना होगा।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |