छोटे कपड़े पहन कर मंदिर जाने पर लगी रोक
1 min read
हरिद्वार। महानिर्वाणी अखाड़े के तीन बड़े मंदिरों में छोटे कपड़े पहन कर जाने वाले श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे। हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर ऋषिकेश के नीलकंठ और देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में इसे लागू किया जा रहा है। यह तीनों शिव मंदिर है। अखाड़े के श्रीमहंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि जिनका शरीर 80 फ़ीसदी तक ढका होगा उन्हें ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
अब छोटे वस्त्र पहन कर आने वाले युवक और युवतियों को इन तीनों मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े इन मंदिर में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है। दरअसल इन मंदिरों में कम कपड़े पहन कर आने वाली युवतियों को पहले भी कई बार रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन अब विधिवत रूप से घोषणा की गई है। श्रीमहंत रवींद्र पुरी का कहना है कि साउथ के कई मंदिरों में युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। चार दिन पहले ही महाराष्ट्र के मंदिर में भी यह नियम बनाया गया है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |