पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच जुबानी जंग तेज
1 min read
रुड़की। रुड़की में खानपुर से पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है दोनो की सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। खनापुर विधायक उमेश कुमार का पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर बड़ा हमला बोलते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन उमेश कुमार की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चैंपियन ने अपना वीडियो जारी किया है
चैंपियन के विडियो वायरल होने से उमेश कुमार समर्थकों में भारी रोष है और उन्होंने चैंपियन को देखलेने तक की धमकी दे डाली है जबकि वहीं चैंपियन ने अपने वीडियो में उमेश कुमार को देख लेने की धमकी दी गई है।अब ऐसे में दोनो नेताओं की सोशल मीडिया पर हो रही जुबानी जंग से समर्थकों का गुस्सा भी फूटने लगा है।देर शाम उमेश समर्थक पार्टी के कैंप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने चैंपियन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए चैंपियन को शिष्टाचार का पाठ पढ़ने की नसीहत दे डाली।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |