आईएसबीटी पार्किंग में बस की बॉडी में लगी आग
1 min read
ऋषिकेश। यात्रा टर्मिनल की पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों की बॉडी दू दू करके जल उठी। आसपास की गाड़ियों पर भी आग लगने के डर से आनन-फानन में पार्किंग को खाली कराया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भयंकर थी इसकी लपेटे दूसरी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी जिस कारण आसपास की जगह को समय रहते खली कराया गया। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू किया, हालांकि आग लगने का अभी तक पता नहीं लगा। लेकिन यात्रा टर्मिनल में खड़ी गाड़ियों में हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है। यात्रा टर्मिनल के पास ही गाड़ी मकैनिक गाड़ी ठीक करते रहते हैं जरा सी चिंगारी गाड़ियों में आग लगा देती है संयुक्त रोटेशन के पदाधिकारी मनोज ध्यानी का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस बात के लिए दबाव डाला गया है कि यहां पर अनावश्यक रूप से यात्रा समय में गाड़ियों के कबाड़ को इकट्ठा ना होने दिया जाए ,जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है जिसका नतीजा आज भयंकर आग के रूप में देखने को मिला।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |