बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी
1 min readश्रीनगर। बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा पौड़ी जनपद के चमधार के पास देवलगढ़ रोड पर हुआ। बस में राजस्थान के 30 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार यात्रियों को चोटें आई है। इसमें से एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना पाकर श्रीनगर कोतवाल सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यो में जुट गई।
हादसे की वजह बस तेज रफ्तार में होना बताई जा रही है। जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। गंभीर घायल यात्री को उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया है।
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |






