UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
September 11, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

वापस अपने पुराने मूल स्वरूप में लौटता दिखा त्रिवेणी घाट

1 min read
[google-translator]

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

खेल खत्म तेजी से मूल स्वरूप में लौटता दिखा त्रिवेणी घाट।
दो दिन तक 100 करोड़ के मेगा शो वाले G 20 के चक्कर में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में वीआइपी और वीवीआईपी लोगों का जमावड़ा लगा रहा । त्रिवेणी घाट के रास्तों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया पैसा पानी की तरह बहाया गया। आधी सजावट को इंद्रदेव ने ही बहा डाली। दुकान के बाहर खड़े लालाओं को भी G 20 वालों की गाड़ी पर फूल बरसाते देखा गया । आम लोगों को गंगा आरती तो दूर गंगा जी के दर्शन की भी अनुमति नहीं दी गई कुछ की दुकान बड़े बड़े होर्डिंग और पर्दों से ढका दी गई शहर की सारी बिजली और इंटरनेट डेटा त्रिवेणी घाट भेज दिया गया एक दिन में सड़क पर बार बार सफाई का रिकार्ड बना।
आरती के बाद जब घाट आमजनों के लिए खोला गया तो कुछ लोगों द्वारा छिना झपटी कर सारी सजावट को तहस नहस कर सजावटी समानों को घर ले जाना प्रारंभ कर दिया बाद में कढ़ा रुख अपनाकर घाट पुनः खाली कराया गया। ये है हमारे लोगों का त्रिवेणी घाट प्रेम। कुछ घन्टे भी घाट की सजावट नहीं चलने दी।वही अगले ही दिन त्रिवेणी घाट में वजन तोलने से लेकर भेलपुरी बेचने, भुट्टा बेचने वाले,फूल से लेकर अगरबत्ती ,आटे की गोली से लेकर नारियल, धूप से लेकर दीप दर्जनों आत्मनिर्भर भारतीय सब अपनी अपनी जगह पर पहुंच गए हैं ।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।