मंत्री के परिवार पर भवन कर जमा न करने के गंभीर आरोप लगे
1 min read
ऋषिकेश।जयेंद्र रमोला कांग्रेस नेता ने वित्त मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल के परिवार पर नगर निगम का वर्षाें का भवन कर जमा न करने का आरोप लगाया है। कहा कि कैबिनेट मंत्री का परिवार ही सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे मंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
रविवार को वेडिंग प्वांइट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जिस विभाग के मंत्री हैं, उसी विभाग का वर्षों से उनके परिवार पर बकाया है। जहां एक ओर लोगों को बिल लाओ, इनाम पाओ के तहत इनाम देने का प्रचार करते हैं, वहीं दूसरी ओर वह स्वयं कई वर्षाें से जिस घर में रह रहे हैं, जोकि उनकी पत्नी के नाम पर है। इसका वर्ष 2019 तक का बकाया भवन कर 32 हजार पांच सौ पांच रुपये जमा ही नहीं करवाया गया है।
नगर निगम ने 2019 में नगर निगम ने भवन व दुकान स्वामियों को हाउसिंग और व्यावसायिक स्वकर प्रणाली के तहत बुकलेट भरने को दी थी। इसमें संपत्ति का विवरण मय निर्माण के साथ दिया जाना था, लेकिन यह भी नहीं दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भरत विहार खसरा वर्षों से विवादित है। आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर नगर निगम ने इनके पुत्र की एक संपत्ति को नगर निगम में अंकित करने का कार्य किया है।
मौके पर जयेंद्र रमोला , विजयपाल रावत, दीपक जाटव, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, मधु मिश्रा, आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |