व्यापारियों ने कुट्टू के आते को लेकर किया विचार विमर्श
1 min read
ऋषिकेश। आदरणीय बंधुवर हमारे प्रदेश नेतृत्व ने सभी किराना व्यापारियों एवं हवाई व्यवसाईयों से यह आग्रह किया है जिसकी प्रति आप सभी को हम प्रेषित कर रहे हैं आपसे अनुरोध है कि जन स्वास्थ्य का ध्यान रखकर ही व्यापार करें
*सभी व्यापारी भाइयों को सूचित किया जाता है कि देहरादून शहर और आसपास के क्षेत्र में नवरात्रि के समय में जो कुट्टू आटा बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा वितरित किया गया है वह खाने योग्य न होने के कारण प्रशासन द्वारा नष्ट किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि भविष्य में जो भी आप कुट्टू आटा उपभोक्ताओं को वितरित करें उसकी गुणवत्ता के बारे में स्वयं सुनिश्चित कर लें अन्यथा कुट्टू का आटा विक्रय ना करें ऐसा न करने की दशा में प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने की स्थिति में वह दुकानदार स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। साथ ही साथ आपको यह भी सलाह दी जाती है कि साबुत कुट्टू विक्रय करने को ही प्राथमिकता दें।
निवेदक
राजेंद्र प्रसाद गोयल-प्रदेश संयोजक
विनोद गोयल-गढ़वाल प्रभारी
राजकुमार दीवान-प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता अध्यक्ष ऋषिकेश
प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति (उत्तराखंड)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |