ऋषिकेश वीकेंड पर जाम से रहा बेहाल
1 min read
ऋषिकेश। वीकेंड पर शनिवार को उमड़ी पर्यटन की भीड़ से एक बार फिर ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। सड़कों पर बढे पर्यटक और वाहनों के दबाव में भीषण जाम लग गया। पार्किंग फुल होने से वाहनों को पार करने तक की जगह नहीं मिल पाई। जिसके चलते सुबह से लेकर देर शाम तक लोग जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने नेपाली फार्म से वाहनों को डायवर्ट किया, मगर ढालवाला में ट्रैफिक नहीं खिसकने से वाहनों की कतार हरिद्वार बायपास मार्ग पर योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई।
शनिवार को वीकेंड पर ऋषिकेश से मुनि की रेती के बीच शाम तक करीब 20000 वाहनों का अवगमन हुआ। जिससे तीर्थ नगरी ऋषिकेश पर्यटकों से पैक रही। होटल धर्मशाला में ठहरने के लिए लोगों को कमरे तक नहीं मिल पा रहे थे। मुख्य मार्गों पर जाम से लोग परेशान रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |