तीर्थनगरी ऋषिकेश के इन छह मुख्य स्थानों के चौड़ीकरण ना होने के कारण रहता है शहर में जाम की समस्या
1 min read
यहां यहां रहता है जाम
1 खदरी रेलवे क्रॉसिंग:–हाईवे का यह हिस्सा संकरा है। यहां क्रॉसिंग तिराहे पर एक और रेलवे और दूसरी और दुकानें हैं। विस्तारीकरण के लिए जगह नहीं होने के कारण यहां जाम की समस्या रहती है।
2 श्यामपुर चौकी तिराहा:–इस तिराहा के चौड़ीकरण की बात हुई थी लेकिन श्यामपुर चौकी के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण चौकी तिराहा के चौड़ीकरण में बाधा आ रही है। इससे यहां जाम की समस्या बनी रहती है।
3 कोयल घाटी तिराहा:–एम्स वीरभद्र संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ तिराहा है यहां अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या बनी रहती है।
4 पुरानी चुंगी तिराहा:–पुरानी चुंगी तिराहा का चौड़ीकरण प्रस्तावित है अतिक्रमण भी हटाया गया है। लेकिन हाईवे का चौड़ीकरण नहीं होने के कारण यहां भी जाम की समस्या बनी रहती है।
5 घाट चौराहा:–अवैध कब्जों के कारण घाट चौक संकरा है। कोर्ट यहां से अवैध कब्जों को हटाने का आदेश भी संबंधित विभाग को दे चुका है। अतिक्रमण चिन्हित तो है मगर ना हट पाने के कारण भी यहां जाम की समस्या बनी रहती है।
6 दून तिराहा:–यहां अनाधिकृत पार्किंग और अस्थाई अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण बनता है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |